Bharosa Hai Tu Mera - भरोसा है तू मेरा

Bharosa Hai Tu Mera - भरोसा है तू मेरा

Bharosa Hai Tu Mera - भरोसा है तू मेरा
Bharosa Hai Tu Mera - भरोसा है तू मेरा

तुझ बिन मैं अधूरा - 2
भरोसा है तू मेरा प्यारा येशुआ
ताकत है तू मेरी प्यारा येशुआ

दोषी मैं खड़ा था,
लहू ने तेरे मुझे मुक्ति दिया
मायूसी छाई थी,
प्यार ने तेरे मुझे आनंद दिया - 2

भरोसा है तू मेरा प्यारा येशुआ
ताकत है तू मेरी प्यारा येशुआ

सबने छोड़ा साथ मेरा,
पर तूने थामा हाथ मेरा
रिश्ते सारे टूट गए,
तेरा प्यार का बंधन अटूट रहा - 2

भरोसा है तू मेरा प्यारा येशुआ,
ताकत है तू मेरा प्यारा येशुआ

मेरी शरण मेरा गढ़ येशु,
मेरी हिम्मत मेरा बल येशु,
मेरी रक्षा मेरा आश्रय येशु,
मेरा उद्धरकर्ता जीवित येशु - 2

भरोसा है तू मेरा प्यारा येशुआ,
ताकत है तू मेरा प्यारा येशुआ - 2